waiz4u Shayari: Himmat Karne WaloN Ki Haar NahiN hoti expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>
Powered By Blogger

Wednesday, September 24, 2014

Himmat Karne WaloN Ki Haar NahiN hoti


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना न अखरता है
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिन्धु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौट आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती पानी में
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो
जब तक सफल न हो, नींद चैन का त्याग करो तुम
संघर्षों का मैदान छोढ़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती .





 


No comments:

Post a Comment