waiz4u Shayari: Tum mujhe bhool bhi jaao to ye haq hai tumako lyrics expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>
Powered By Blogger

Tum mujhe bhool bhi jaao to ye haq hai tumako lyrics




Tum mujhe bhool bhi jaao to ye haq hai tumko




तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको

 मेरी बात और है मैंने तो मोहब्बत की है

मेरे दिल की मेरे जज़्बात की कीमत क्या है
 उलझे-उलझे से ख़्यालात की कीमत क्या है

मैंने क्यों प्यार किया तुमने न क्यों प्यार किया

 इन परेशान सवालात की कीमत क्या है

तुम जो ये भी ना बताओ तो ये हक़ है तुमको

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है

ज़ुल्फो-रुकसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है

 भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में

इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है

 तुम अगर आँख चुराओ तो ये हक़ है तुमको

मैंने तुमसे ही नहीं सबसे मुहब्बत की है

तुमको दुनिया के गम-ो-दर्द से फुरसत ना सही

सबसे उलफत सही मुझसे ही मुहब्बत न सही

 मैं तुम्हारी हूँ यही मेरे लिए क्या काम है

तुम मेरे होक रहो ये मेरी क़िस्मत न सही
 और भी दिल को जलाओ ये हक़ है तुमको

 मेरी बात और है मैंने तो मोहब्बत की है.

No comments:

Post a Comment